नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। बीजेपी द्वारा गोवा में कांग्रेस विधायक के बेटे रवि नाइक के बेटे को पार्टी में शामिल किया गया है, जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने इस कदम की आलोचना की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे की मौजूदगी में रॉय नाइक को पार्टी में शामिल किया।
बता दें राज्य के पूर्व गृह मंत्री और पोंडा के विधायक रवि नाइक के बेटे हैं। रॉय नाइक। रॉय का का नाम 2013 में एक रिपोर्ट में सदन समिति में सामने आया था। रॉय नाइक का नाम मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि बीजेपी में रॉय को शामिल करते हुए तानावडे ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी नहीं कहा कि रॉय का मादक पदार्थों की तस्करी में नाम शामिल है।
इस बारे में तानावडे ने कहा था कि “आप हमें बताएं कि हमने कब रॉय रवि नाइक कहा, हमने रॉय नाइक कहा था और वो कोई भी हो सकता है” हालांकि तानावडे के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है।
उधर, गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गरीश ने ट्विटर पर कहा है कि बीजेपी में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
वहीँ, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने भी इस बारे में कहा है की जहां एक तरफ सीएम प्रमोद सावंत कोरोना वायरस और कोविड-19 को लेकर भ्रमित हैं वहीँ बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष रॉय नाइक और रॉय रवि नाइक को लेकर भ्रमित हैं।
إرسال تعليق