ग्वालियर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ग्वालियर में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्ड़पीठ में दायर याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को पारित आदेश को कांग्रेस ने स्वागत योग्य बताया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने कोविड़-19 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उन्हीं कलेक्टर, एस.पी. को कार्यवाहीं करने हेतु अधिकृत किया है, जो इस तरह का उल्लंघन करने और करवाने वालों के सहयोगी/दोषी रहे हो तो उनके विरूद्ध कार्यवाही कौन करेगा।
के.के. मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय के पारित आदेश के बाद भी भाजपा के सदस्यता अभियान जारी रहने की शिकायत उन्होंने ग्वालियर और भिण्ड जिलें के कलेक्टर और एस.पी. को उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति के साथ मेल के माध्यम से करते हुए कहा कि इस पारित आदेश के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम जारी रहा जो उच्च न्यायालय के आदेश की सीधी अवमानना है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने सख्ती दिखाते हुए भिंड, मुरैना और ग्वालियर के कलेक्टर को दिया नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट की युगल पीठ ने सोमवार को उस जनहित याचिका की सुनवाई की, जिसमें भाजपा के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को चुनौती दी थी। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब शादी समारोह व अंत्येष्टी में लोगों की संख्या निर्धारित की है तब शहर में इतना पड़ा राजनैतिक कार्यक्रम करने की अनुमति किसने दी। कार्यक्रम में सुरक्षित शारीरिक दूरी कहां दिख रही है।
إرسال تعليق