भारतीय एथलीट इकबाल सिंह ने की पत्नी और मां की हत्या !

होशियारपुर का था पूर्व एथलीट, अमेरिका में चलाता था टैक्सी



वाशिंगटन। भारत के लिये एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्व एथलीट इकबाल सिंह बोपाराय को अपनी पत्नी और मां के हत्या के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पेनसिलवेनिया के डेलवारे काउंटी के रहने वाले 62 वर्षीय इकबाल सिंह ने सुबह पुलिस को फोन किया और अपना अपराध कबूल किया। इकबाल सिंह ज़िला होशियारपुर के उड़मड़ टांडा का रहने वाला था और कई वर्ष पहले अमेरिका माइग्रेट हो गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस जब न्यूटाउन टाउनशिप में इकबाल के आवास पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ है और उसने खुद को भी चोट पहुंचायी है। घर के अंदर उसकी मां नसीब कौर और पत्नी जसपाल कौर के शव पड़े थे। दोनों के गले कटे हुए थे। इकबाल पर हत्या के आरोप तय किये गये और उसे हिरासत में रखा गया है। आरोपों की प्रकृति को देखते हुए उसे जमानत नहीं मिली। उसने अपना पक्ष रखने के लिये किसी वकील की सेवाएं नहीं ली हैं। इकबाल गोला फेंक के एथलीट थे और उन्होंने 1983 में कुवैत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह उनके खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गये थे। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार वह टैक्सी कैब ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। इकबाल को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां वह पुलिस हिरासत में हैं।


Post a Comment

और नया पुराने