मुंबई/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि उसने यहां एक कोविड-19 पृथक केंद्र में रखे गए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को गृह राज्य जाने की अनुमति दे दी। सेंट्रल पटना के पुलिस अधीक्षक तिवारी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में रविवार को मुम्बई पहुंचे थे। यहां पहुंचने के साथ ही उन्हें 15 अगस्त तक पृथक-केंद्र में रहने को कहा गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस के आग्रह पर तिवारी को कोरोना वायरस के मद्देनजर पृथक-वास की तय अवधि से एक सप्ताह पहले छोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वह शाम को पटना के लिए रवाना होंगे।
إرسال تعليق