छत्तीसगढ़: जंगल में हाथी का शव बरामद, मामले की छानबीन शुरू


रायपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ में वन विभाग ने सूरजपुर जिले के जंगल में एक हाथी का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के अंतर्गत प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने एक जंगली हाथी का शव बरामद किया है।


उन्होंने बताया कि रविवार को जंगल में एक हाथी का शव मिलने की सूचना मिली। हाथी के मरने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस संबंध में कोई जानकारी मिल सकेगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


राज्य के चार जिलों में जून माह में अलग अलग कारणों से छह हाथियों की मौत हुई थी। वहीं, पिछले माह जशपुर जिले में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी। राज्य में हाथियों की सिलसिलेवार मौत होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभावित वन मंडलों से एक-एक अधिकारियों को शामिल करते हुए 10 लोगों की टीम बनाने का निर्देश दिया था। टीम को हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।


राज्य के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, कोरबा, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले के घने जंगलों में बसे गांवों में हाथियों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष होने की अक्सर खबरें आती हैं। इन गांवों में हाथियों के हमले में कई लोगों की मौत हुई है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।


Post a Comment

أحدث أقدم