देश की सबसे बुजुर्ग हथनी पन्ना टाइगर रिजर्व में !


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। देश की सबसे बुजुर्ग हथनी पन्ना टाइगर रिजर्व में है, वत्सला नाम की इस हथनी की उम्र करीब 95 साल बताई जा रही है। इतना ही नहीं वाइल्ड लाइफ के पूर्व पीसीसीएफ शाहवाज अहमद ने वत्सला के नमा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास भी किए, लेकिन उसकी अधिकृत जन्म तिथि के रिकॉर्ड नहीं मिलने के कारण यह प्रयास सिफर साबित हुए। पन्ना टाइगर रिजर्व में वत्सला हथनी पिछले करीब 20 वर्षों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है। उसके जन्म संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण इस उम्र पर गिनीज रिकॉर्ड की टीम उसका नाम दर्ज नहीं कर रही है।
वत्सला का जन्म केरल के नीलांबुर फॉरेस्ट डिवीजन में माना जाता है, यह रिकॉर्ड बड़ी मुश्किल से पार्क प्रबंधन ने खंगाला है। वर्ष 1972 में होशंगाबाद के बोरी अभ्यारण में लाया गया था, जहां से वर्ष 1992 में वत्सला को पन्ना पार्क में लाया गया, तब से वह यहीं पर है। करीब डेढ़ दशक तक पर्यटकों को पार्क के नजारे दिखाने वाली वत्सला की अधिक उम्र को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने उसे वर्ष 2004 में सेवाओं से मुक्त कर दिया।


Post a Comment

और नया पुराने