भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। मंत्रालय सहित सतपुड़ा तथा विंध्याचल भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने कोराना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियों जैसे मास्क,सैनेटाइजर व सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव पशुपालन जे.एन.कसोंटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
إرسال تعليق