होटल में रहकर भी मिलेगी कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा

कलेक्टर ने ली निजी अस्पताल एवं होटल संचालकों की बैठक



जबलपुर/ अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना के बिना लक्षण अथवा माईल्ड लक्षणों वाले मरीज होटल में रहकर भी अपना इलाज करा सकेंगे। निजी अस्पताल और होटलों के बीच आपसी समन्वय से देश के कुछ राज्यों और प्रदेश के एक-दो शहरों में कोरोना मरीजों के उपचार के इस मॉडल को मिल रही सफलता को देखते हुए जबलपुर में भी इसे अपनाने जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिये हैं । इस सिलसिले में कलेक्ट्रेट में बुलाई गई बैठक में निजी अस्पताल और होटल संचालकों से आपस में सहमति बनाकर कोरोना मरीजों का शीघ्र उपचार शुरू करने कहा गया ।


शासकीय अस्पतालों पर कम होगा बोझ 


कलेक्टर श्री भरत यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यह जरुरी भी हो गया है कि निजी अस्पतालों की सहायता से ऐसे मरीजों को होटल में उपचार की सुविधा दी जाये जो खुद अपने खर्च पर यह चाहते हों। उन्होंने कहा कि  इससे शासकीय अस्पतालों का बोझ भी कम होगा तथा वहां कोरोना के गम्भीर रोगियों को बेहतर इलाज दिया जा सकेगा।


पैकेज तय कर लें निजी अस्पताल संचालक और होटल संचालक


कलेक्टर ने बैठक में कहा कि होटल में आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने के इच्छुक कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के लिये निजी अस्पताल संचालक और होटल संचालक आपस में चर्चा कर पैकेज तय कर लें। निजी अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ ऐसे मरीजों के स्वास्थ्य पर नियमित रूप से निगरानी रखे तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और दवायें भी उपलब्ध करायें। स्वास्थ्य सम्बन्धी कठिनाई आने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट करने के इंतजाम भी हों। श्री यादव ने होटल संचालकों से भी कहा कि उन्हें अपने हॉउस कीपिंग स्टॉफ को ट्रेंड करना होगा और आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीज को चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करनी होगी ।


कोरोना मरीजों का उपचार प्रारम्भ नहीं करने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्यवाही


बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को उन निजी अस्पतालों को नोटिस जारी करने कहा है जो प्रशासन के निर्देशों के बावजूद कोरोना मरीजों को उपचार के लिये भर्ती नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग की टीम ऐसे निजी अस्पतालों का निरीक्षण करे और वहाँ कोरोना मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं की जाँच भी करे। 


जबलपुर में एक पैथालॉजी लैब को कोरोना टेस्ट की अनुमति


श्री यादव ने निजी अस्पताल संचालकों से उनके यहाँ भर्ती मरीजों कोरोना का टेस्ट कराने  प्राइवेट पैथालॉजी लैब से टाई-अप करने की सलाह भी दी है । उन्होंने बताया कि जबलपुर में एक पैथालॉजी लैब को कोरोना टेस्ट की अनुमति मिल गई है जबकि कुछ पैथॉलॉजी सेंटर सेम्पल कलेक्शन कर आईसीएमआर द्वारा अधिकृत पैथालॉजी लैब को परीक्षण हेतु बाहर भेज रहे हैं। 


ये रहे उपस्थित


बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डॉ जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक सौरभ बड़ेरिया, सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा, होटल एसोसिएशन की ओर से अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ. धीरज दवन्डे, जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निजी अस्पतालों के आसपास स्थित होटलों की मैपिंग करने के निर्देश भी दिये हैं ।


Post a Comment

أحدث أقدم