जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के लिहाज से शहर में चार नये कन्टेनमेन्ट बनाये गये हैं। नये कन्टेनमेन्ट जोन में मिलौनीगंज में सुजीपुरा स्कूल के सामने वाली गली में जमुनिया कुआँ के पास का प्रभावित क्षेत्र, कटंगा टी व्ही टॉवर के सामने का प्रभावित क्षेत्र, बढ़ई मोहल्ला फूटाताल का प्रभावित क्षेत्र एवं छोटा जैन मंदिर के पास गढ़ा बाजार का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा नये कन्टेनमेन्ट बनाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।
जबलपुर : चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें