जबलपुर : एक कन्टेनमेन्ट जोन हटा तीन नये बने


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कोरोना वायरस के  नये प्रकरणों के मिलने की वजह से शहर में तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। वहीं बीते कई दिनों से कोई कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आने से गोसलपुर कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं। जबलपुर शहर में नये बनाये गये तीन कन्टेनमेन्ट जोन में सिद्धबाबा में बिहारी मोहल्ला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, घमापुर में शीतलामाई मन्दिर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा सदर में अशोक मार्ग केनरा बैंक के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है।


Post a Comment

और नया पुराने