जबलपुर/ अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने न्यूज़ बुलेटिन जारी करते हुए 3 अगस्त को बताया कि मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में 2 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई। जिसमें पहले मरीज़ कीर्ति नगर, जबलपुर निवासी 70 वर्ष पुरुष, जिनका सैंपल विक्टोरिया में 25 जुलाई को लिया गया था और रिपोर्ट 29 जुलाई को पॉज़ीटिव आई थी। 29 जुलाई को ही मेडिकल कॉलेज में इन्हें भर्ती कराया गया। मरीज़ पहले से ही इम्मयूनोकॉम्प्रोमाइसड थे, उन्हें ऑक्युलर म्येस्थेनिया ग्रेविस की बीमारी थी। इनकी जांचों में इंफ्लेमेटरी मार्कर बड़े हुए पाए गए थे। ऑक्सीजन का लेवल नार्मल नहीं होने पर इन्हें वेंटिलट्री सपोर्ट पे रखा गया था। लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्ततिथि खराब होती गयी। सभी कोशिशों के विपरीत उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वहीं दूसरी मरीज़ चंपानगर, रांझी, जबलपुर निवासी 58 वर्ष महिला को खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ 28 जुलाई को मेडिकल कॉलेज के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती कराया गया, जिनकी रिपोर्ट 29 जुलाई को पॉज़ीटिव पाई गयी। मरीज़ पहले से ही मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप रोगी थे। मरीज़ की बढ़ती हुई ऑक्सीजन की ज़रूरत को देखते हुए उन्हें पहले ऑक्सीजन सपोर्ट और बादमें वेंटिलट्री सपोर्ट पर रखा गया। सभी प्रयासों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय टीम ने आम जनता से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें। कोरोना के साथ हमें अपने जीवन में इन सब बातों को अपनी दिनचर्या में लाना होगा।
إرسال تعليق