जबलपुर में तेंदुआ रिटर्न्स ! वन विभाग सक्रिय 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नयागांव-बरगी हिल्स में एक बार फिर तेंदुए की दहशत लौट आई है, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होंने रात को दहाड़ सुनी है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण करने के बाद पहाड़ी पर दोबारा कैमरे लगाने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि शक्ति भवन से नयागांव मार्ग के किनारे लगी पहाड़ी के जंगल ठाकुरताल में तेंदुआ पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में दिखा था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जारी लॉक डाउन से जून माह तक तेंदुए की कोई दस्तक जंगल में नहीं मिल रही थी।


मालूम हो कि गत वर्ष अक्टूबर माह में तेंदुआ की दस्तक के बाद पहाड़ी पर अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन कैमरे लगाए गए थे, जिन्हें बाद में निकाल लिया गया था। एक बार फिर जब पहाड़ी पर तेंदुआ होने की दहशत है, वन विभाग ने फिर से कैमरे लगाने का फैसला किया है।


विशेषज्ञों की मानें तो नयागांव की पहाड़ी को जोड़ने वाला जंगल एक ओर से है, जो नर्मदा के किनारे-किनारे भटौली से बरेला, डुमना तक जाता है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा था कि नयागांव में पहुंचा तेंदुआ इसी मार्ग से वापस हो गया होगा।


Post a Comment

और नया पुराने