जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के लिहाज से शहर में पाँच नये कन्टेनमेन्ट बनाये गये हैं। नये कन्टेनमेन्ट जोन में गोराबाजार में मद्रासी मन्दिर का प्रभावित क्षेत्र, सदर में गली नम्बर 21एवं 22 पासी मोहल्ला का प्रभावित क्षेत्र, महाराजपुर में मैत्री नगर का प्रभावित क्षेत्र, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड उपरैनगंज में अनिल साहू के टाल के सामने का प्रभावित क्षेत्र तथा सिद्धबाबा वार्ड में सिंधी धर्मशाला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा नये कन्टेनमेन्ट बनाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।
जबलपुर : पाँच नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق