मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वनाधिकार दावों पर चर्चा करते हुए जिला स्तरीय समिति द्वारा 35 दावे मान्य किए गए। इस प्रकार अब तक जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 645 दावे मान्य किए गए हैं। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डीएफओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, एसडीएम सीईओ जनपद तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती सिंह ने निरस्त दावों के निरस्ती का कारण पता करते हुए अनुविभाग स्तरीय समिति को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार के ऐसे प्रकरण जिसमें नामांतरण एवं बंटवारे की कार्यवाही लंबित है उन्हें वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ पूरा करें। श्रीमती सिंह ने अब तक प्राप्त किए गए साक्ष्यों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि भूमि पर काबिज नहीं होने से संबंधित प्रकरणों में पात्रता एवं अपात्रता के कारणों की जांच करें।
श्रीमती सिंह ने बैठक में विकासखण्डवार प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के लंबित दावे एवं सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। श्रीमती सिंह ने पुनः परीक्षण किए जाने वाले दावे पर चर्चा करते हुए ग्राम स्तर एवं एफआरसी से सत्यापित किए गए प्रकरणों के बारे में पूछा। उन्होंने एफआरसी स्तर से मान्य एवं अमान्य वनाधिकार दावे की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने साक्ष्य के अभाव में प्रकरणों को लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें