कैमरन व्हाइट का क्रिकेट से अलविदा, अब कोचिंग पर ध्यान देंगे


मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया। आस्ट्रेलिया की तरफ से चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 वर्षीय व्हाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने कहा कि वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे। व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद दिया है। यह पक्का है।' उन्होंने कहा, ‘मेरा स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था। मैं पिछले साल उनके लिये कुछ मैचों में ही खेला और फिर से करार हासिल करने के लिये मुझे उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी।' व्हाइट ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है और अब मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिये तैयार हूं।' व्हाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं।


Post a Comment

और नया पुराने