पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड को निरीक्षण, मरीजों ने की व्यवस्थाओं की सराहना
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी और कलेक्टर भरत यादव ने आज शाम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड के भीतर गये दोनों अधिकारियों ने कोरोना का उपचार करा रहे मरीजों से काफी देर तक चर्चा की, उनके हालचाल जाने और उनका हौसला बढ़ाया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लगभग सभी कोरोना मरोजों से मिले और उनसे उपचार सहित भोजन आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सभी कोरोना मरीजों ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर से न केवल चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ के सहयोगात्मक व्यवहार की तारीफ की बल्कि भोजन की व्यवस्था को भी बेहतर बताया। मरीजों ने संभागायुक्त और कलेक्टर को बताया कि डॉक्टर बराबर उनका ध्यान रख रहे हैं । नर्सिंग स्टॉफ का व्यवहार भी मनोबल बढ़ाने वाला होता है। उन्हें समय पर दवाइयां भी मिल रही है । वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मियों की मेहनत को भी कोरोना मरीजों ने सराहा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गम्भीर बीमारियों से पीडित कोरोना मरीजों को ही उपचार के लिये भर्ती किया जाता है। संभागायुक्त एवं कलेक्टर के कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर संभागायुक्त और कलेक्टर ने मरीजों को किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सीधे उनसे मोबाइल पर संपर्क करने कहा। उन्होंने कोविड वार्ड में जगह-जगह उनके सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल फोन नबंर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिये। दोनों अधिकारियों ने कोरोना मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों और अमले की सराहना भी की।
إرسال تعليق