कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने विभिन्न विभागों के प्राप्त होने वाले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में अधिकतम संख्या में निराकरण संतुष्टिपूर्ण रुप से करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये सेन्सेटाईज्ड करें। समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों को प्रतिदिन देखें और संबंधित आवेदक से समस्या के बारे में बातचीत जरुर करें। जिससे संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत अपने आप बढ़ेगा। समय सीमा प्रकरणों की बैठक में वन मण्डलाधिकारी रमेश चन्द्र विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम, प्रभारी आयुक्त नगर निगम अशफाक परवेज कुरैशी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण व मॉनीटरिंग के लिये पृथक से कन्ट्रोल रुम बनाने के निर्देश प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को दिये। उन्होने कहा कि इस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से भी सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों में शिकायताकर्ता से संपर्क करें और संतुष्टिपूर्ण शिकातय के निराकरण के लिये प्रयास किये जायें। शिकातयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को टीएल बैठक में दिये हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक में वन नेशन-वन राशन कार्ड की कार्यवाहियों, आधार सीडिंग, विभिन्न योजनाओं के तहत खाद्यान्न वितरण, पात्रता सूची में नाम जोड़ने और काटने की कार्यवाही, पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना सहित खरीफ फसल बोनी, खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा की।
तीन अधिकारियों को शोकॉज जारी करने के निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर ने तीन अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इनमें पीएमजीएसवाई के अधिकारी को समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये कहा गया है। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में शून्य प्रगति पर सहकारिता विभाग के जिला पंजीयक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिेय गये हैं। वहीं समय बाहृय प्रकरणों में निराकरण नहीं करने पर तहसीलदार बड़वारा को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये हैं।
إرسال تعليق