कोविड संक्रमण के चलते नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
राज्य शासन ने दिये स्वतंत्रता दिवस के आयोजन संबंधी निर्देश
कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन सार्वजनिक और सांस्कृतिक रुप से नहीं होंगे। राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव की सावधानियों के साथ इस वर्ष जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कर भेजी गई है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को शासन के निर्देशों की प्रति प्रेषित कर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन किये जाने के निर्देश दिये हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी ली जायेगी। इस मौके पर राष्ट्रगान का गायन होगा। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रातः 9 बजे के पूर्व शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर ठीक 9 बजे मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस संबोधन को समस्त जिलों में लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा और सुना जायेगा।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने की व्यवस्था की जायेगी। सभी जिला अधिकारियों को अपने कार्यालय में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कर प्रातः 8.45 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रशासकीय समिति के प्रधान) एवं जनपद कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रशासकीय समिति के प्रधान और ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रशासकीय समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रुप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जायेगा। जिला पंचायत, जनपद या पंचायत में निर्वाचित अध्यक्ष या प्रधान के नहीं होने पर कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषदों में जहां निर्वाचित महापौर या अध्यक्ष कार्यरत होंगे, उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त अथवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजा रोहण करेंगे। जिलास्तपर पर कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद्, जनपद, ग्राम पंचायत एवं सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रातः 8.45 बजे तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कर लिया जायेगा। कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे अपने विभाग के सीमित संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करेंगे। जिलास्तर, जनपद स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कोई भी सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे। जनसामान्य और स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में 14 और 15 अगस्त को प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें