कटनी : कोरोना से बचने मास्क लगाना जरुरी 

’’एक मास्क अनेक जिन्दगी’’ अभियान अन्तर्गत जागरूता रैली को


कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



कटनी/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। मास्क की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ’’एक मास्क अनेक जिन्दगी’’ जन जागरूकता अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त 2020 संचालित किया जा रहा है। नागरिकों में मास्क के प्रति जनजागरूकता के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर एवं प्रशासक शशिभूषण सिंह ने ’’एक मास्क अनेक जिन्दगी’’ अन्तर्गत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में संलग्न वाहनों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो में पहुंचकर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क पहननें के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित नागरिकों को मास्क का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम प्रभारी आयुक्त अशफाक परवेज, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित निगम के उपयंत्री एवं अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
            कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक शशिभूषण सिंह ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्वेश्य कोराना संक्रमण को रोकनें नागरिकों में जागरूकता लाना एवं उन्हें मास्क के उपयोग करनें के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो अपनें घर से बाहर न निकलें। इन सभी उपायों को अपनाकर हमें निश्चित तौर पर करोना के संक्रमण को रोकने में सफलता प्राप्त होगी। अभियान के अन्तर्गत ऐसे लोग जो मास्क नहीं खरीद सकते, ऐसे जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के लिए जनसहयोग से मास्क लेकर उपलब्ध कराये जाएंगे। यह अभियान 15 अगस्त तक निरंतर चलेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नागरिकों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया भी किया है।


Post a Comment

और नया पुराने