कटनी : सद्भावना दिवस की कलेक्टर ने दिलाई शपथ


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागों के अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह सहित विभाग प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।


            इस मौके पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से शपथ ली कि ’’मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करुंगा/करुंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।’


Post a Comment

और नया पुराने