कोरोना के दौरान पहले चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी

प्रचार में फेस मास्क जरूरी, ऑनलाइन भर सकेंगे नॉमिनेशन



पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। निर्वाचन आयोग ने आज कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी। जिसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने तक की सुविधा दी गई है। हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा। साथ ही सभी बूथों पर थर्मल स्कैनर की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा है, जो हर किसी की स्कैनिंग करेगा। इस दौरान अगर किसी मतदाता का टेम्परेचर ज्यादा मिला तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा। 


पोलिंग बूथ
एक पोलिंग बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को ही बुलाएं।
वोटिंग से एक दिन पहले पोलिंग स्टेशन सैनिटाइज किया जाए।
हर बूथ के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनर लगाया जाए। 
हर वोटर की एंट्री पॉइंट पर ही थर्मल चैकिंग हो।


नॉमिनेशन
नॉमिनेशन फॉर्म ऑनलाइन मुहैया कराए जाएंगे। उम्मीदवार इसे ऑनलाइन ही भर सकेंगे। उसका प्रिंट उन्हें चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा।
हलफनामा भी ऑनलाइन दाखिल किया जा सकता है। उसका प्रिंट अपने पास रखा जा सकता है। नोटराइजेशन के बाद उसे नॉमिनेशन के साथ चुनाव अधिकारी को सौंपा जा सकता है।
नॉमिनेशन फॉर्म सौंपने के समय उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे। उन्हें दो से ज्यादा गाड़ियां ले जाने की इजाजत भी नहीं होगी।


आम गाइडलाइन
इलेक्शन से जुड़ी किसी भी गतिविधि के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगा।
इलेक्शन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कमरे, हॉल या किसी भी परिसर के गेट पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, साबुन और पानी रखना होगा। 
हर व्यक्ति की स्कैनिंग की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post