मंडला : शहर में 4 एवं नारायणगंज में 1 कोरोना पॉजीटिव मिले


मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मंडला शहर में 4 एवं नारायणगंज में 1 सहित 20 अगस्त को जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंडला के अम्बेडकर वार्ड निवासी 68 वर्षीय पुरूष, 16 वर्षीय बालिका तथा 39 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जेल लाईन तिलक वार्ड निवासी 58 वर्षीय पुरूष की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी प्रकार नारायणगंज के पड़रिया ग्राम में 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। सभी कोरोना संक्रमितों को उपचारार्थ कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم