नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लांड्रिंग के एक मामले में ईडी ने अभिनेता के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि सिंह (74) से पूछताछ की गयी और केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को यहां उनका बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि सिंह से राजपूत की आय, निवेश, प्रोफेशनल असाइनमेंट और रिया चक्रवर्ती तथा अन्य के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया। पिछले हफ्ते एजेंसी ने राजपूत की बड़ी बहन मीतू से अपने मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी। राजपूत की 4 बहने हैं। उन्होंने बताया कि ईडी इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, राजपूत के बिजनेस प्रबंधकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, घरेलू सहायकों, उनके मित्रों और उनके घर में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से अब तक पूछताछ कर चुका है। अधिकारियों ने बताया कि राजपूत के कुछ मित्रों को जांच एजेंसी ने अगले हफ्ते पूछताछ के लिये सम्मन भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें