मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना संक्रमण के बाद निधन


इंदौर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज 70 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें कल देर रात अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। उल्लेखनीय है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर उनके बेटे सतलज ने यह जानकारी दी। बाद में कल देर रात राहत इंदौरी ने खुद इस बारे में ट्वीट किया था। बेटे के मुताबिक, राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो कि कोविड स्पेशल अस्पताल है। अस्पताल से दाखिल होने के बाद राहत इंदौरी ने अपने ट्विटर पर लिखा था- 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं, एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन न करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ यह उनका आखिरी ट‍्वीट था। शायर मुनव्वर राणा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राहत इंदौरी के जाने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।


Post a Comment

और नया पुराने