मुजफ्फरपुर: मोबाइल ठगी का आरोपी चकमा देकर जीप से कूदकर फरार 


मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। मोबाइल ठगी का आरोपी चकमा देकर जीप से कूदकर फरार हो गया। एसकेएमसीएच से इलाज कराकर सोमवार की देर शाम उसे थाने लाया जा रहा था। बैरिया गोलंबर के समीप पुलिसकर्मियों को चकमा देकर जीप से कूदकर फरार हो गया। फरार आरोपित सूरज कुमार छपरा जिला के भगवानपुर बाजार थाने के काशी बाजार का रहने वाला है।


उसे बीते शनिवार को चांदनी चौक पर भीड़ ने एक दिव्यांग से मोबाइल ठगी के आरोप में पकड़ जमकर धुनाई की थी। उस वक्त उसका साथी महगू, विजय, लालजी और अजित भाग निकला था। इन सबके खिलाफ जमादार विद्यानंदन सिंह और जमादार रमेश शर्मा के बयान पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें हथकड़ी सरका कर फरार होने और जालसाजी के कांड में आरोपित बनाया गया है। थानेदार विश्वनाथ राम ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके छपरा स्थित गांव जाएगी। लापरवाही बरतने के आरोप में होमगार्ड जवान अजय सिंह के खिलाफ वरीय अधिकारियों से रिपोर्ट कर दी गई है।


कागज का बंडल थमा ठग लिया था मोबाइल
सभी आरोपित झांसा देकर लोगों से मोबाइल ठगने समेत अन्य अवैध धंधा करते हैं। गांव से चरपहिया वाहन से चांदनी चौक पहुंचे थे। वहां के एक दिव्यांग से मोबाइल खरीदने का सौदा तय किया था। उससे मोबाइल लेकर नोट के बजाय कागज का बंडल थमाकर खिसकने लगे। दिव्यांग ने जब शोर मचाया तो आसपास के काफी लोग जुट गए और सूरज को पकड़ लिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से बचाकर सदर अस्पताल ले गई। वहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। सोमवार देर शाम वहां से लौटने के दौरान वह चकमा देकर भाग गया।


Post a Comment

أحدث أقدم