नीट : 3 घंटे में 4 लाख से अधिक प्रवेश पत्र हुए डाउनलोड !


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिये बुधवार को 3 घंटे में 4 लाख से अधिक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गये। सूत्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये प्रवेश पत्र जारी किए। सूत्रों ने कहा, ‘नीट परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र 12 बजे से डाउनलोड करने के लिये उपलब्ध हैं। पहले 3 घंटे में 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये।' इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से 6 सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) परीक्षा 13 सितंबर को कराने की योजना है। इस वर्ष जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए 9.53 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं कोविड-19 महामारी के कारण इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने जोर दिया है कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही सितंबर में होंगी।


Post a Comment

और नया पुराने