फेसबुक-व्हाट्सएप मामले की जेपीसी से हो जांचः कांग्रेस


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। फेसबुक और व्हाट्सएप के घृणा संबंधी कानून भारतीय राजनीति पर लागू न होने संबंधी अमरीकी अखबार के दावे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। पार्टी ने अखबारे के दावे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग उठा दी है।


कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने अमरीकी अखबार के ऑर्टिकल का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि फेसबुक और व्हाट्सएप के प्रमुख पद पर भाजपा से जुड़े व्यक्ति बैठे हैं, जो भाजपा की मदद कर रहे हैं। माकन ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एबीवीपी का पदाधिकारी डॉ. रश्मिदास और फेसबुक-व्हाट्सएप की प्रमुख अनखी दास के रिश्तों का भाजपा खुलासा करे।


उन्होंने कहा कि भाजपा से फेसबुक और व्हाट्सएप का क्या व्यावसायिक संबंध है, इसका भी खुलासा होना चाहिए। माकन ने कहा कि 30 करोड़ के करीब फेसबुक और 40 करोड़ के करीब व्हाट्सएप उपयोगकर्ता भारत में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस घृणा का माहौल बनाने, पोलराइज करने, जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने के लिए इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिस तरह अमरीका और ब्राजील ने समन करके फेसबुक प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसी तरह भारत में भी जेपीसी जांच हो, जिसमें फेसबुक-व्हाट्सएप प्रमुख को समन कर पूछताछ किया जाए। ताकि पूरी दुनिया की जनता के सामने हकीकत आ सके।


Post a Comment

أحدث أقدم