नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने बीजेपी और RSS पर आरोप लगाया है कि भारत में वह फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नियंत्रित करते हैं। और इसके जरिए फेक न्यूज फैलाकर भारतीय मतदाताओं को प्रभावित करते हैं।
बता दें राहुल ने ट्वीट करके कहा है कि आखिरी अमेरिकी मीडिया ने इस बात का खुलासा कर दिया कि भारत में फेसबुक और वाट्सएप के साथ मिलकर बीजेपी और आरएसएस फेक न्यूज फैलाते हैं। इसके जरिए वह भारतीय मतदाताओं को प्रभावित करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें