साठिया कुआं हादसा: दो और मौत


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत साठिया कुआं में दो मंजिला मकान ढहने के बाद मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1.30 बजे मलबे से श्रीमती मंजू जैन का शव निकाला गया। सुबह करीब 9.30 बजे हुए हादसे के बाद से लगातार जारी रहे रेस्क्यू आपरेशन के बाद जैसे ही मंजू का शव बाहर निकाला गया, क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया, वहीं हादसे में घायल श्रद्धा जैन की अस्पताल में बुधवार की सुबह मृत्यु हो गई। मालूम हो कि गत मंगलवार की सुबह साठिया कुआं स्थित स्व. ताराचंद जैन का दो मंजिला मकान है, जिसमें उनके दो बेटे दीपक जैन और आलोक जैन सपरिवार रहते थे, जो अनवरत बारिश में भरभराकर जमींदोज हो गया, इस हादसे में आलोक जैन की मृत्यु हादसे के दो घंटे बाद हो गई, जबकि श्रीमती मंजू का शव देर रात रेस्क्यू के दौरान मलबे से निकाला गया।



नगर निगम और जिला प्रशासन सहित पुलिस की पूरी टीम ने रेस्क्यू में अपना-अपना योगदान दिया, इसके बाद भी करीब 16 घंटे बाद मलबे में दबी मंजू जैन का शव मिला। हादसे के बाद यह सवार पूरा दिन चर्चा में रहा, वहीं इस संबंध में आपदा प्रबंधन, नगर निगम से जुडे रेस्क्यू के जिम्मेदारों का कहना है कि हरसंभव कोशिश थी कि मलबे में दबी महिला को सही-सलामत निकाल लिया जाए, लिहाजा कोई बड़ी मशीन वहां इस्तेमाल में नहीं ली गई, एक-एक ईंट और मलबा बारीकी से उठवाया गया, दो मंजिला मकान का मलबा भी अधिक था।


Post a Comment

और नया पुराने