सीवरेज सर्वे में खुलासा, हैदराबाद में 2 लाख लोग छोड़ रहे हैं मल से कोरोना


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण लोग सिर्फ मुह और नाक से नहीं अपने मल से भी फैला रहे हैं। इसकी जांच करने के लिए भारत में एक वैज्ञानिक संस्था ने देश के बड़े महानगरों में से एक हैदराबाद के कई इलाकों में सीवरेज सैंपल कलेक्ट करके उसकी जांच की है। जिसके परिणामों ने लोगों को चौंका दिया है। 


वैज्ञानिक संस्था ने की जांच
सरकार ने हैदराबाद के अलग-अलग हिस्सों से सीवरेज के सैंपल लेकर यह पता लगाने की कोशिश की है कि हैदराबाद (hyderabad) के किस हिस्से में अभी कोरोना का कितना खतरा है। और यह जानने की कोशिश की है संक्रमित लोग अपने मल में कितने दिनों तक कोरोना का RNA छोड़ते हैं। 


35 दिन तक छोड़ता है RNA
वैज्ञानिकों को इस जांच में बताया है कि कोरोना संक्रमित इंसान कम से कम 35 दिनों तक अपने मल में कोरोना का संक्रमण छोड़ता है। इसमें उस इलाके की एक महीने की स्थिति जानने के लिए सीवेज से सैंपल लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं है। 



हैदराबाद के 80 फीसद इलाके की जांच की
अपनी जांच में इन संस्थानों ने मिलकर हैदराबाद के 80 फीसदी STP की जांच की तो पता चला कि करीब 2 लाख लोग लगातार अपने मल से कोरोना वायरस के जैविक हिस्सों को रोज निकाल रहे हैं। जब इस आंकड़ों की जांच की गई तो पता चला कि हैदराबार में करीब 6.6 लाख लोग कोरोना से बीमार हैं। 


Post a Comment

أحدث أقدم