टीकमगढ़ : फांसी के फंदों पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, 4 साल का बच्चा भी शामिल!


टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर में मध्य प्रदेश सरकार की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति सहित उसके परिवार के 5 लोगों के शव रविवार सुबह उनके घर में फांसी के फंदों पर लटके मिले हैं। टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया, ‘खरगापुर में आज सुबह धर्मदास सोनी (62) के परिवार के सभी 5 सदस्यों के शव पुलिस ने फांसी पर लटके हुए बरामद किये हैं।' उन्होंने कहा कि मृतकों में धर्मदास सोनी, उनकी पत्नी पूना (55), उनका बेटा मनोहर (27), बहू सोनम (25) एवं 4 साल का पोता सान्निध्य शामिल हैं। खरे ने कहा कि जब परिवार के सदस्य सुबह देर तक नहीं जागे, तो उनके पड़ोसियों ने खरगापुर पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में ये लोग मृत पाये गये हैं, उस कमरे में अंदर से ताला लगा था और कुंडी को तोड़कर पुलिस ने दरवाजा खोला। खरे ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि हम विभिन्न कोणों से उनकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं और विस्तृत जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।


Post a Comment

أحدث أقدم