भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजधानी भोपाल के कोहेफिज़ा इलाके में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। जिसको लेकर कोहेफिज़ा पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। दरअसल बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स ने व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोपी पति का नाम फैज़ आलम अंसारी है जो बेंगलुरु में होटल शेरेटन ग्रैंड में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर नियुक्त है। पीड़ित महिला ने बेंगलुरु पुलिस से इस मामले में गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने उल्टा महिला और उसके परिजनों पर ही मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने बताया कि शादी के 19 साल बाद भी उसका पति लगातार दहेज की मांग करने के साथ ही खुद दूसरी शादी करने के लिए उस पर दवाब डालता था। अलवीना इमाम कुरैशी नाम की इस पीड़िता ने बताया कि 10 जून 2020 को उसके पति ने उसे जोर जबरजस्ती कर घर से बाहर निकाल दिया और मायके भोपाल जाकर अपने भाई से 25 लाख रूपए लाने की बात कही। साथ ही उनसे मिलने भोपाल से बेंगलूरू पहुँची माँ को वापस भोपाल नहीं आने दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके 13 और 05 साल के दो बेटे हैं जिनका नाम आहिल और आयद है। उसने भोपाल आकर जब अपने भाई साइन इमाम को पूरा मामला बताया। जिसके इस मामले में भाई ने मेरे पति से बात की जिसके बाद उन्होनें मुझे व्हाट्सएप पर तलाक बोलकर मुझसे संबंध खत्म करने की बात कही है। पीड़िता ने बताया कि मामला बिगड़ता देख भाई मुझे और चचेरे भाई को लेकर बेंगलूरू पहुँचे। जहाँ पर बेंगलूरू पुलिस को इस बारे में शिकायत की लेकिन मेरे पति के रसूख के चलते उलटे मेरी माँ, भाई और चचेरे भाई पर बेंगलूरू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता के भाई साइन इमान ने बताया कि उन पर हुई एफआईआर को बेंगलूरू पुलिस ने बहिन के पति फैज़ आलम अंसारी के दवाब में आकर ऑनलाइन एफआईआर तीन बार बदली।
तीन तलाक की पीड़िता अलवीन इमाम कुरैशी ने बताया कि उनकी माँ, भाई और चचेरे भाई पर एफआईआर होने के बाद वह अपने फ्लैट पर गई जहाँ से उनका पति बच्चों सहित फरार था। पड़ोसियों से पता चला कि वह कई दिनों से यहाँ नहीं आए। बताया जा रहा है कि तीन तलाक के आरोपी पति फैज़ आलम अंसारी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है। जबकि बेंगलुरु पुलिस ने पीड़ित के पक्ष में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है। पीड़िता ने बताया कि वह और उनका पति सिंगापुर की नागरिकता रखता है। पीड़ित द्वारा आशंका जाहिर की है कि पुलिस ने कार्यवाही न की तो उसका पति सिंगापुर भाग सकता है।
भोपाल के कोहेफिज़ा थान में तीन तलाक का मामला दर्ज होने के बाद तीन तलाक की पीड़िता अलवीन इमाम कुरैशी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इस मामले में गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होनें मध्यप्रदेश के डीजीपी को निर्देशित किया है कि वह बेंगलूरू पुलिस से संपर्क साधकर इस मामले में उचित कार्यवाही करें ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके। महिलाओं की इज़्ज़त के साथ कोई भी किसी तरह का खिलवाड़ नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी इस मामले को लेकर बात करने वाला हूँ। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके निर्देश मैंने पुलिस अधिकारियों को दे दिए हैं।
إرسال تعليق