भदोही (यूपी)/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के मकसद से शव को तेजाब से जला दिया गया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया कि किशोरी का शव नदी में मिला। सोमवार से लापता किशोरी का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने भदोही-जौनपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह ने बताया कि किशोरी का जला हुआ शव वरूणा नदी में मिला है। शव का चेहरा और कमर के ऊपर का हिस्सा तेज़ाब से जला हुआ मिला। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि किशोरी के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गयी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें