अगले साल के मध्य तक नहीं बनेगी कोरोना वैक्सीन: विश्व स्वास्थ्य संगठन


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अपना बयान जारी किया है। डब्लूएचओ का कहना है कि आने वाले साल के मध्य तक भी कोरोना वैक्सीन नहीं बनेगी। 


इस बारे में डब्लूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा है कि सामने आई उन्नत तकनीकों और एडवांस डायग्नोस्टिक टेस्ट में से जितनी भी कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं, उनमें से अभी तक कोई भी 50% के लेवल तक नहीं पहुंची है यानी वो आधी प्रकिया तक भी नहीं पहुंची हैं, ऐसी कंडीशन में कहना होगा कि आने वाले साल के मध्य तक कोई भी कोरोना वैक्सीन नहीं आ सकेगी।


जबकि दूसरी तरफ, अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि उनकी तरफ से अक्टूबर या नवंबर तक दो वैक्सीन आ सकती हैं। इस बारे में लास्ट वीक एक रिपोर्ट भी जन स्वास्थ्य से जुड़ी एजेंसियों को भेजी गयी थी जिसमें वैक्सीन से जुड़ी  कई अहम जानकारियां शामिल थीं।


वहीँ, अमेरिका में एक कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंच चूका है। ये वैक्सीन एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार की जा रही है। कंपनी का कहना है कि अमेरिका में कुल 80 जगहों पर 30 हजार वोलेंटियर पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस वैक्सीन के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि ये वैक्सीन जल्द बाजार में उपलब्ध होगी।


बताते चले कि भारत में भी 3 कोरोना वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। इसमें से एक वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल भी चल रहा है।  उम्मीद है कि भारत की तरफ से भी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन जल्द मिल सकेगी। ये वही कोरोना वैक्सीन होगी जिसका निर्माण हैदराबाद की बयोटिक कंपनी कर रही है।


 


Post a Comment

और नया पुराने