अगर कोई लोजपा का अस्तित्व मिटाने की सोचेगा तो यह संभव नहीं है: चिराग 


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर चल रही बातचीत के बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि हमारी पार्टी को कोई दबाने, छोटा करने और अस्तित्व मिटाने की अगर सोचेगा तो यह संभव नहीं है। पार्टी हमारी मां है। उसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने पार्टी नेताओं से पूछा भी कि आपलोग हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं न? इस पर सभी ने एक सुर से चिराग पासवान से कहा कि आपका जो भी फैसला होगा, वही हम करेंगे।


दिल्ली में अपने पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि उनके पापा रामविलास पासवान अपने हर भाषण में बोलते हैं कि सबसे पहले राष्ट्रहित। उसके बाद पार्टी का हित। आखिर में व्यक्ति का हित। चिराग ने आगे कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता को व्यक्तिगत हित की चिंता नहीं है। हमलोगों को जो भी निर्णय होगा, वह पार्टी हित के लिए होगा। इधर दलित सेना के प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा है कि लोजपा को 143 सीटों पर लड़ना चाहिए। लोजपा को नजर अंदाज करने का नतीजा सभी ने झारखंड में देख लिया है।


दूसरी तरफ बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा गठबंधन चुनाव लड़ेगा। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी सभी साथ हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने ये बातें कही। भूपेंद्र यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी की पार्टी ने जेडीयू को समर्थन दिया है और वे भी हमारे साथ हैं। इस बैठक में बिहार बीजेपी के नेताओं के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे।


Post a Comment

أحدث أقدم