लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि टीआरपी की दौड़ में पत्रकारिता आज स्वयं टाआरपी (तत्व रहित पत्रकारिता) हो गयी है। यादव ने ट्वीट किया है कि आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन-जागरण करनेवाली सत्यान्वेषी पत्रकारिता की परम आवश्यकता है। देश को आज भी उन मीडियाकर्मियों से आशा है जो अपने मूल्यों के लिए ख़ुद को मोल नहीं बेचते।
टीआरपी की दौड़ में पत्रकारिता आज स्वयं टीआरपी (तत्व रहित पत्रकारिता) हो गयी है। उन्होंने बुधवार को पार्टी के नौ बजे नौ मिनट अभियान की तस्वीरें भी साझा की हैं। सपा यह अभियान बेरोजगार युवकों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये चला रही है।
إرسال تعليق