जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पीडीएस दुकानों सेअमानक चावल की आपूर्ति की आशंका को रोकने के लिए सिहोरा बाबाताल स्थित बेयर हाउस गोदाम का एसडीएम चन्द्र प्रताप गोहल ने आकस्मिकनिरिक्षण किया। इस दौरान चांंवल के सेंपल लेकर गोदाम को सील करते हुए जांच के लिए भेजे प्रशासनिक अमले ने वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के सिहोरा स्थित बाबा ताल गोदाम में रखे चावल के स्टाक के नमूने लिए हैं।
साथ ही गोदाम को सील कर दिया है। नमूनों को जांच के लिए क्वालिटी मॉनिटरिंग भेजा गया। दोपहर में पहुंचा अमला, अलग-अलग लिए नमूने एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल के साथ तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, पटवारीनीरज कुररिया बाबा ताल स्थित वेयर हाउस पहुँचे। अमले ने गोदाम में रखे 2076 बोरी (50 किलो प्रति बोरी) के अलावा मिलर्स द्वारा जमा किए गए। रिजेक्ट 1200 बोरियों के अलग-अलग नमूने जांच के लिए।
إرسال تعليق