बाबरी विध्वंस मामले में फैसला 30 सितंबर को, आडवाणी, उमा सहित दिग्गज नेताओं को कोर्ट में उपस्थित रहने के निर्देश


लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितंबर को फैसला सुनायेगी। अदालत ने आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर, 1992 को भीड़ ने मस्जिद को तोड़ दिया था। इस मामले में आडवाणी, जोशी समेत कई बीजेपी नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज है। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। बाबरी मस्जिद विध्वंस में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم