बालाघाट : ओपन बुक पद्धति से होगी परीक्षा, संग्रहण केन्द्रों में जमा करनी होगी उत्तर पुस्तिका


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से सत्र 2019-20 की समस्त स्नातक अंतिम वर्ष (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम./बी.बी.ए./बी.सी.ए/बी.एच.एससी./बी.कॉम.आनर्स/बी.ए.एलएल.बी दसम सेमेस्टर (सत्र 2019-20) एवं स्वाध्यायी स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा सत्र 2020) समस्त स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर (एम.ए./एम.एस.सी./एम.कॉम./बी.एड़/बी.एड़ साईस/एम.एड़/एम.एड़ साइंस/एम.बी.ए./एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस/ एल.एल.एम./एलएल.बी. 6 वां  सेमेस्टर (परीक्षा सत्र 2019-20) परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होना है।
     इसी प्रकार छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की स्नातक प्रथम वर्ष स्वाध्यायी तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष स्वाध्यायी एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (नियमित) दोनो के लिय सम्मिलित रूप से बालाघाट जिले में कुल 51 शासकीय/अशासकीय संग्रहण केन्द्र बनाये गये है। छिंदवाडा विश्वविद्यालय के स्वाध्यायी स्नातक प्रथम वर्ष/स्नातकोत्तर पूर्वार्ध्द के परीक्षार्थी विवि की वेब साइट/एस.आई.एस पर प्रश्न पत्र 8 सितम्बर को प्राप्त कर सकेंगें। तदोउपरांत समस्त विषयों की लिखित उत्तर पुस्तिकाऐं एक साथ संग्रहण केन्द्रों में जमा करेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 8 से 15 सितम्बर तक निर्धारित की गई है।
     रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के स्वाध्यायी एवं नियमित स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध एंव चतुर्थ सेमेस्टर के परिक्षार्थियों को विवि की वेब साइट/एस.आई.एस पर प्रश्न पत्र 10 सितम्बर को प्राप्त कर सकेंगे। तदोपरांत समस्त विषयों की लिखित उत्तर पुस्तिकाऐं संग्रहण केन्द्रों में जमा करेंगे, जिसकी तिथि 15 से 16 सितम्बर निर्धारित की गई है।
     समस्त परीक्षार्थी ‘‘ए-4 साईज’’ कागज क्रय कर क्रमानुसार प्रारूप संलग्न कर संग्रहण केन्द्रो में जमा करेंगे। जिसमें उत्तर पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ (विवि की साइट से प्राप्त होगा), प्रवेश पत्र की प्रति, प्रश्न पत्र की प्रति, 16 पृष्ठो की ‘‘ए-4 साईज’’ उत्तर पुस्तिकाऐं (लिखित समस्त पृष्ठो के नीचे स्वयं के हस्ताक्षर सहित) जमा करना होगा। ऐसे परीक्षार्थी जो लिखित उत्तर पुस्तिकायें परीक्षा संग्रहण केन्द्र में जमा नहीं कर पा रहे हैं या परिक्षेत्र से बाहर निवासरत हैं वे अपनी उत्तर पुस्तिकायें डाक या कोरियर के माध्यम से जिला अग्रणी महाविद्यालय, बालाघाट के पते पर दिनांक 15 सितम्बर (रानी दुर्गावती विवि0जबलपुर) की उत्तरपुस्तिकायें एवं 18 सितम्बर 2020 तक (छिंदवाडा विवि छिंदवाडा) भेजना सुनिश्चित करे, विलंब की स्थिति में परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।


Post a Comment

और नया पुराने