बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत आबकारी वारासिवनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पिपरिया में छापामार कार्यवाही कर 36 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब जप्त की है।
जांच टीम ने निवासी अरविंद पिता जयपाल राउत के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर तीन अलग अलग सफेद बोरियों में क्रमशः गोवा विस्की 150 पॉव, बैगपाइपर विस्की 110 पॉव, सन्नी रम 40 पॉव कुल 300 पॉव मात्रा 54 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 36 हजार रुपये है। मौके पर अवैध शराब का धंधा करने वाले आरोपी अरविंद राउत जाति गोवारी उम्र 40 वर्ष नि. पिपरिया थाना वारासिवनी एवं विकास हनवत जाति पवार उम्र 25 वर्ष नि. पाथरी थाना वारासिवनी के विरूद्ध अवैध शराब रखने के जुर्म में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में आबकारी उप-निरीक्षक प्रवीण वरकडे वृत वारा सिवनी एवं आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमरी सिह मार्को, अतर लाल उइके उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें