लक्ष्य हरित बैहर टीम के साथ किया पौधारोपण
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हमारा बैहर हरित बैहर अभियान के तहत गठित लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने मुख्य मार्ग के पास पौधारोपण किया। अपने बैहर प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत पहुँचे श्री कावरे पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम के साथ बैहर न्यायालय के गेट के पास मुख्य मार्ग के किनारे पौधारोपण कर वृक्षमित्र बने एवं लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यों की सराहना करते हुए दोनों ने बीस-बीस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान कर हरित बैहर अभियान का समर्थन किया।
मंत्री श्री कावरे द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार, विजय सिंह कटियार, मनीष तिवारी, विक्रम जैन, ओम चौधरी, स्वरूप चौहान, भानू प्रताप सहाड़ा, अर्पित असाटी, अंकित तिवारी, आशु मोदी, हेमंत नामदेव, संजय लाकड़े, विजय मिश्रा, अमन राहंगडाले, अंशुल बिसने, नीरज सोनी, हर्षवर्धन सिंह परिहार, जयवर्धन सिंह परिहार, केतन नागेश्वर, विवेक नायडू, धनेंद्र राणा, संजीत सिंग, नरेंद्र शेंडे, माधवेश बिसने, सलमान खान, आशीष असाटी एवं अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें