बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अवैध मदिरा परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटिक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त बालाघाट के अंतर्गत ग्राम समनापुर में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 10 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया है।
जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत आबकारी बालाघाट मे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम समनापुर रेलवे व आमगांव से लगे नहर के किनारे व जंगल मे तलाशी किये जाने पर अबैध शराब बनाने के दो अलग-अलग अड्डों में 2 ड्रमों एवं 75 प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं एक जेरीकेन में 15 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद कर जप्त की गई है। जप्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत एक लाख 10 हजार रुपये है। संयुक्त जांच टीम द्वारा जप्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। अड्डों के आसपास आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी मौके पर नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्घ आबकारी अधिनियम में दो प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आज की इस कार्यवाही में कंट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं वृत प्रभारी एम.आर उइके सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं हमराह स्टाफ आबकारी वृत बालाघाट शंकर लाल बर्मन आबकारी मुख्य आरक्षक, लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
إرسال تعليق