बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत आज 16 सितम्बर को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर नूतन कला निकेतन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन किट का वितरण किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, भगत सिंह नेताम, जिला पंचायत उपप्रधान श्रीमती अनुपमा नेताम, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं शासन इस बात से चिंतित था कि बहुत से बीपीएल परिवार के लोगों के पास राशन कार्ड तो था, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलता था।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि पात्रता धारक जिन हितग्राहियों को अब उचित मूल्य दुकान से सस्ता अनाज मिलेगा वे इसका उपयोग परिवार के भरण पोषण में ही करें और इस बात का ध्यान रखें कि वह अनाज बाजार में न बिके। यदि किसी व्यापारी के यहां पर राशन का यह सस्ता अनाज पाया जायेगा तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रशासन के अधिकारी जब भी ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर जायें तो उचित मूल्य दुकानों एवं ग्राम पंचायतों का निरीक्षण अवश्य करें।
कार्यक्रम में नवीन उपभोक्ता नगरीय क्षेत्र बालाघाट की रजनी फुलसूंघे, फुलकन बाई पटले, सुनीता कौशल, प्रतिभा मेश्राम, विद्या चिंतलारे एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम आवलाझरी की भागा लिल्हारे, भारती टेके, ग्राम बघोली की रामवती पंचेश्वर, रीता पंचेश्वर एवं केशर बाई को पात्रता पर्ची और राशन पैकेट प्रदान किये किये गये। पात्रता पर्ची पाने वाले परिवारों को अब प्रति सदस्य पाँच किलो गेहूँ, चावल के साथ ही प्रति परिवार एक किलो नमक का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंत्री श्री कावरे द्वारा जिला नि:शक्त एवं पूनर्वास केन्द्र की ओर से 17 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें