भाजपा चुनाव संचालन समिति गठित 


मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बुधवार को विधानसभा चुनाव 2020 के संचालन समिति की घोषणा कर दी। चुनावी रथ का संचालन, जातीय नेताओं के सम्मेलन, मठ-मंदिरों के पुजारियों से संपर्क एवं बाहर से आने वाले नेताओं के प्रवास की व्यवस्था के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए है। भाजपा प्रवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि महामंत्री मनोज कुमार सिंह को जातीय नेताओं के कार्यक्रम का प्रभारी, धर्मेंद्र कुमार साहू को नेताओं के प्रवास का प्रभारी, राकेश यादव एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय को आवास प्रभारी, संजीव झा एवं धनंजय झा को मठ-मंदिर संपर्क प्रभारी बनाया गया है। मंत्री संतोष साहेब को रथ प्रभारी प्रभात कुमार एवं प्रद्युमन राणा को मीडिया प्रभारी तथा अभिषेक सौरभ को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने