जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना रांझी में 5-9-2020 की रात्रि लगभग 11-15 बजे विशाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी मनमोहन नगर झूला वाले के पास रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पढ़ाई करता है, 5-9-2020 की शाम लगभग 7-30 बजे अपने दोस्त राहुल रजक के साथ मनमोहन नगर दुर्गा मंदिर के पास खड़ा था, चन्द्रभान, अमन केवट एवं रोहित खबड़ा अन्य एक साथी के साथ आये और कहने लगे कि कैसे खड़े हो तो उसने कहा कि ऐसे ही खडे होकर बात कर रहे हैं, तो सभी उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे, विरोध करने पर साथ में आये लडके ने पैंट की जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर उसके दाहिने पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी, दोस्त राहुल रजक बीच बचाव करने लगा तो रोहित खबड़ा और अमन केवट एवं चंद्रभान ने बेल्ट एवं हाथ मुक्कों से मारपीट की वह एवं राहुल अपने घर की तरफ भागे तो चारों उसका पीछा करते हुए आये और उसके घर के सामने अमन केवट एवं चन्द्रभान उर्फ बहत्तर ने 2 सुअर मार बम पटके तेज आवाज आयी एवं धुआं-धुआं हो गया, यदि वह घर के अंदर नहीं होता तो बम उसे लग जाता, रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 506, 34 भादवि एवं 3, 5 विस्फोटक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह द्वारा थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए चंद्रभान उर्फ बहत्तर बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी, अमन केवट उर्फ सुक्का उम्र 18 वर्ष निवासी मनमोहन नगर, रोहित गौड उर्फ खबड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी तथा एक अन्य 15 वर्षीय किशोर को पकड़कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय, रोहित दिवेदी, राजेश मिश्रा, साकेत तिवारी, जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
إرسال تعليق