एक्टिव केस और कंटेनमेंट जोन में भारी इजाफा
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 2300 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 77 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,462 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2312 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 18 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,060 हो गई है। आज दिल्ली में 1050 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 15,870 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,56,728 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4462 हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें