एक लाख 65 हजार रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त

खैरीटोला, तेजीटोला, टेमनी, भौरगढ़ में छापामार कार्यवाही



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में वृत आबकारी वारासिवनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर खैरलांजी के पास लगे ग्राम खैरी टोला, तेजी टोला, टेमनी, भौरगढ़ से लगे नाले एवं नदी के किनारे झाड़ियों की तलाशी किये जाने पर अवैध शराब बनाने के तीन अलग अलग अड्डों से कुल 110 बोरियों  में भरा हाथ भट्टी  की कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 2750 कि. ग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 65 हजार रुपये है। महुआ लाहन का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। अड्डों के आसपास आरोपियों के नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आज की उपरोक्त कार्यवाही में वृत उप-निरीक्षक प्रवीण वरकडे एवं आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुट, डुमरी सिह मार्को, अतर लाल उइके उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم