हालात बिगाड़ने वाले कदम न उठाए चीन : राजनाथ

मॉस्को में रक्षा मंत्री ने चीनी समकक्ष से कहा- एलएसी का सम्मान हो



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा को लेकर भारत की प्रतिबद्धता के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मॉस्को में हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष से कहा कि चीन ने लद्दाख में यथा स्थिति बदलने की कोशिश की, जो द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से कहा कि दोनों पक्षों को मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन को सख्ती से वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करना चाहिए और यथास्थिति में बदलाव के एकतरफा प्रयास नहीं करने चाहिए। राजनाथ ने कहा कि दोनों पक्षों को वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से वर्तमान स्थिति और लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। चीन को गतिरोध के सभी बिन्दुओं से सेना को पूरी तरह वापस बुलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे हालात और बिगड़ें।


Post a Comment

أحدث أقدم