हाथरस की गैंगरेप पीड़िता की मौत पर अखिलेश, मायावती ने भी योगी को लिया आड़े हाथ


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई दलित लड़की ने हॉस्पिटल में गंभीर संघर्ष के बाद आखिर दम तोड़ दिया। पीड़िता की मौत के बाद यूपी में राजनीति गहमागहमी तेज हो गई है। 


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती समेत कई विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर हमला किया है। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है। ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग के सतह पीड़िता का नाम लिखकर अभियान शुरू कर दिया है।


इस बारे में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया। नम आंखों से पुष्पांजलि! आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची।'


बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा,  'यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है।'


वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा,  हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।


इसके बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट करते हुए लिखा, यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है।अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं। 



वहीं, हाथरस की इस दुखद घटना पर योगी सरकार से कहा गया है कि सरकार पीड़िता के परिवार के साथ संवदेना प्रकट करती है और हम यकीं दिलाते हैं कि सरकार कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मामले में कठोर कार्रवाई होगी।


 


Post a Comment

और नया पुराने