हरभजन आईपीएल से बाहर, 'निजी कारणों' का दिया हवाला!


चंडीगढ़। आईपीएल के लिये दुबई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर टीम से बाहर हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार हरभजन ने आज ही इसकी सूचना सीएसके प्रबंधन को दी। उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पहले तो खिलाड़ियों सहित स्टॉफ को मिलाकर कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो बाद में सुरेश रैना भी वापस भारत लौट आये। अब हरभजन की आईपीएल से हटने की खबर आयी है। हरभजन सीएसके के शार्ट ट्रेनिंग का कैंप का भी हिस्सा नहीं थे।


Post a Comment

और नया पुराने